क्या है श्रीदेवी की बेटी की हमशक्ल का सच

सोशल मीडिया इन दिनों एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां आपको घर पर बैठे ही देश विदेश की सारी बातें पता चल जाती हैं। कौन क्या कर रहा है, कौन कैसा दिख रहा है सारी बातें सामने आ जाती हैं। आपने कोई तस्वीर पोस्ट की या फिर कोई वीडियो शेयर किया वह तुरंत ही लोगों के बीच वायरल हो जाती है। हाल ही में एक मॉडल की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जो मॉडल है वह देखने में बिल्कुल श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जैसी लग रही हैं। लोग इस तस्वीर को देखकर कंफ्यूज हो जा रहे हैं।

दरअसल, फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने हाल ही में अपने न्यू ब्राइडल कलेक्शन का कैटलॉग रिलीज किया है। इस कैटलॉग में एक मॉडल दुल्हन की वेशभूषा में नजर आ रही है। तस्वीर में मॉडल के फेस फीचर्स श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के फेस फीचर्स की तरह ही शार्प हैं। दोनों की शक्ल बिल्कुल एक दूसरे से मिलती नजर आ रही है।

यह पहली बार नहीं है जब इंडस्ट्री में इस तरह से बॉलीवुड के एक्ट्रेसेस के चहरे मॉडल्स से मेल खाते हुए देखे गए हैं। इससे पहले भी कुछ मॉडल के चेहरे कई फिल्मी एक्ट्रेसेस से मेल खाते नजर आए हैं। इनमें कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है।

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से एंट्री करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment