- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 14 April 2018

कठुआ गैंगरेप की खबर सुन आहत हुईं सनी लियोनी, बेटी की तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज


Will Protect You From Everything Evil- Sunny Leone's Promise To Daughter Nisha

कठुआ में हुए 8 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले ने हर किसी का दिल दहला कर रख दिया है. बॉलीवुड सितारों ने इस घटना पर दुख जताया है. प्रियंका चोपड़ा, कमल हासन, करण जौहर और संजय दत्त जैसी कई बड़ी हस्तियों ने बच्ची के लिए न्याय की मांग की है. इस खबर को सुनकर सनी लियोनी भी आहत हुई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बड़ी बेटी निशा के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है.

सनी ने आज लिखा, ''मैं अपने दिल, आत्मा और शरीर के हर औंस से वादा करती हूँ कि इस दुनिया में शैतानों से और जो भी तुम्हें नुकसान पहुंचाना चाहे उससे तुम्हें बचाऊंगी. अगर मुझे तुम्हारे लिए अपनी जिंदगी भी देनी पड़े तो भी पीछे नहीं हटूंगी.'' उन्होंने आगे लिखा, ''इस दुनिया में हर बच्चे को शैतानों से सुरक्षित महसूस करना चाहिए. आइए, हम अपने बच्चों को जरा अपने और पास रखें और किसी भी कीमत पर उनकी रक्षा करें.''

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के निकट एक गांव में अपने घर के पास खेल रही यह नाबालिग बच्ची दस जनवरी को लापता हो गयी थी. इसके ठीक एक सप्ताह बाद 17 जनवरी को बच्ची का शव कठुआ जिले के रसाना गांव के जंगल में मिला. बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था और इस दौरान बच्ची को भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां खिलाकर उसका कई बार गैंगरेप किया गया. इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई.  पुलिस ने इस मामले की जांच की और सात आरोपियों के खिलाफ मुख्य आरोप पत्र दाखिल किया.

बॉलीवुड सितारे लगातार इस मामले पर अपना दुख जता रहे हैं और दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. आपको बताते हैं कि सनी लियोनी के अलावा बाकी सितारों ने इस मामले पर क्या कहा है-

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ''आसिफा जैसे कितने बच्चों की धर्म और राजनीति के चौराहे पर बली दी जाएगी? हमारे जागने से पहले कितने बच्चों को इससे गुजरना पड़ेगा? मैं बहुत निराश हूं, यह त्वरित कार्रवाई का समय है.''

संजय दत्त ने लिखा, ''हम एक समाज के रूप में नाकाम रहे हैं! एक पिता होने के नाते, मैं हिल गया हूं और एक आठ साल की बच्ची के बारे में पढ़कर गुस्से में हूं. मेरा दिल आसिफा के परिवार के साथ है, मैं इसके पूरी तरह खिलाफ हूं.''

आयुष्मान खुराना ने लिखा, ''जाति, रंग, धर्म के बावजूद बच्चे केवल प्यार के हकदार हैं और एक बलात्कारी को केवल जाति, रंग, धर्म के बारे में सोचे बिना सजा मिलनी चाहिए.''

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot