- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 7 March 2018

जब Oscars awards के मंच पर श्रीदेवी की याद में हॉलीवुड स्टार्स के छलक पड़े आंसू



लॉस एंजेलिस के डोल्बी थिएटर में सिनेमाजगत के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड समारोह के दौरान कई बॉलीवुड और हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।



ऑस्कर को सिनेमाजगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। ऐसे में रिवाज के तौर पर यहां पर उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जाती है जो एक्टर दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए। इस अवॉर्ड समारोह में हॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स के अलावा श्रीदेवी और शशि कपूर को भी नम आंखों से याद किया गया।


इसके अलावा हॉलीवुड के कई कलाकार रॉगर मूरे, जोनाथन डेम, जॉन हर्ड, कॉमेडियन डॉन रिकल्स को भी याद किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब फिल्म 'थ्री बिलबोर्डस' के लिए फ्रांसेस मैकडोरमेंड को दिया गया है। वहीं बेस्ट एक्टर का खिताब फिल्म 'डार्केस्ट आवर' के लिए गैरी ओल्डमैन को मिला है। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब गीलर्मो डेलटोरो को फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए मिला है। दिलचस्प बात है कि इसी फिल्म ने बेस्ट फिल्म का खिताब भी जीता। 


आपको बता दें, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने अपने नाम कर लिया है। उन्हें ये अवॉर्ड थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी के लिए दिया गया है। इसके लिए विलिएम डफो, वूडी हारेलसन, मिसूरी, रिचर्ड जेनकिन्स भी नॉमिनेट थे। जबकि बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड रिमेंमबर मी (कोको) ने जीता। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot