Hate Story 4 में उर्वशी रौतेला की बोल्डनेस को लेकर बोलीं उनकी मां, जानिए क्या कहा - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 10 March 2018

Hate Story 4 में उर्वशी रौतेला की बोल्डनेस को लेकर बोलीं उनकी मां, जानिए क्या कहा

Hate Story 4 में उर्वशी रौतेला की बोल्डनेस को लेकर बोलीं उनकी मां, जानिए क्या कहा




फिल्म हेट स्टोरी 4 में उर्वशी रौतला जिस अंदाज में सामने आई हैं, उसे लेकर उनकी मां क्या कहती है यहां पढ़िए...



फिल्म के रिलीज होने पहले ही उसके गाने और टीजर को देखकर उर्वशी के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे थे। वहीं जब फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो उर्वशी के अंदाज ने लोगों ने अपना दीवाना बना दिया।


उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बेटी पर गर्व है। लोगों ने केवल गाना देखकर फिल्म में बोल्डनेस और सेक्स जैसी चीजों को लेकर चर्चा शुरू कर दी। लेकिन ऐसा नहीं है।


इस फिल्म में उर्वशी की बोल्डनेस नहीं उसका कांफिडेंस सामने आया है। यह थ्रिलर और ड्रामा मूवी तो है ही साथ में उर्वशी का कैरेक्टर बहुत स्ट्रांग है।


यह महिला सशक्त्किरण को लेकर भी बहुत महत्वपूर्ण मूवी है। इसमें यह दिखाया गया है कि एक लड़की अपने परिवार और भाई बहन के लिए किस हद तक जा सकती है।


उन्होंने कहा कि, यह एक भाई बहन की कहानी है, और रही बात हॉट लुक और बोल्डनेस की तो लोग इसके गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं। गाने देखकर अंदाजा न लगाए फिल्म देखकर ही कोई सोच बनाएं।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot