- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 8 March 2018

अर्शी खान पर ऐसा आरोप लगाकर बुरा फंसा पुजारी



बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान अपने विवादित बयानों और बोल्ड तस्वीरों के चलते अधिकतर समय सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में अर्शी खान एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। खबर है कि अर्शी खान पर एक पुजारी ने 40 हजार रुपए न चुकाने का आरोप लगाया है। वहीं अर्शी खान ने उल्टा उस पुजारी पर यौन शोषण का केस दर्ज करवाया है।



मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, साईं धाम मंदिर (कांदिवली) के पुजारी रमेश जोशी से अर्शी खान ने दो साल पहले 40 हजार रुपए लिए थे। ये रुपये अर्शी खान ने अभी तक नहीं चुकाए हैं। कई बार कहने के बाद भी जब पुजारी को उसका पैसा वापस नहीं मिला तो उन्होंने समता नगर के पुलिस स्टेशन में अर्शी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई।


पुजारी के अनुसार, अर्शी खान से उनकी मुलाकात साल 2015 के सितंबर महीने में हुई थी। अर्शी मंदिर में लगातार दर्शन के लिए आती रहती थीं। 5 दिसंबर 2015 में अर्शी और उनके पब्लिसिस्ट फेल्न मंदिर आए और कहा कि उनका किसी ने बैग और मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। अर्शी ने कहा कि वह इस समय आर्थिक तंगी का सामना कर रही है और उसे अपने इलाज के लिए पैसा चाहिए। 


पुजारी ने बताया कि उन्होंने अर्शी को 40 हजार रुपए कैश दिए थे। इसके कुछ समय बाद ही अर्शी खान ने मंदिर आना छोड़ दिया और फोन कॉल उठाना भी बंद कर दिया। हालांकि बाद में अर्शी ने खुद पुजारी को कॉल कर कहा था कि वह जल्द ही पैसा लौटा देंगी। जैसे ही प्रोड्यूसर्स उनकी बकाया रकम वापस देते हैं, वह तुरंत पैसा दे देगी।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंड़ित का कहना है कि अर्शी उनकी बेटी जैसी है। उन्होंने उसकी मदद की लेकिन अर्शी ने उनका विश्वास तोड़ दिया। पंड़ित का कहना है कि वह पुलिस की मदद चाहते हैं ताकि उनका पैसा वापस मिल सके। वहीं अर्शी खान ने पंडित के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज करवाया है। अर्शी खान के पब्लिसिस्ट फेल्न का कहना है कि लगाए गए आरोप झूठे हैं। अर्शी ने कोई भी रकम पंडित से उधार नहीं ली है। वह सिर्फ अर्शी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। पुलिस ने किसी भी तरह का केस अर्शी के खिलाफ दर्ज नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot