तीसरी शादी करने जा रहे विजय माल्या,

दिवालिया हो चुकी कंपनी 'किंगफिशर' के मालिक विजय माल्या इन दिनों अपनी तीसरी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माल्या अपनी गर्लफ्रेंड पिंकी लालवानी से शादी कर सकते हैं। दोनों एक-दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे हैं।

यह माल्या की तीसरी शादी होगी। हालांकि माल्या ने अभी अपनी दूसरी पत्नी से तलाक नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई तो यूजर्स ने माल्या के मजे लेने शुरू कर दिए। इस मामले में माल्या के 30 साल के बेटे सिद्धार्थ को भी घसीटा।

सिद्धार्थ की अभी तक शादी नहीं हुई है लेकिन उनके पिता तीसरी शादी करने को तैयार हैं। ट्विटर पर माल्या की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। इन दिनों माल्या भारत से भागकर लंदन में रह रहे हैं। उनपर स्टेट बैंक से 9000 करोड़ रुपए का लोन वापस न करने का आरोप है।

माल्या की गर्लफ्रेंड पिंकी एयरहोस्टेस हैं। पिंकी किंगफिशर एयरलाइंस से बतौर एयर होस्टेस साल 2011 में जुड़ी थीं। 2012 में यह कंपनी बंद हो गई। एक हफ्ते पहले उन्होंने अपनी एनिवर्सरी मनाई थी। फिलहाल दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं।

विजय माल्या की पहली शादी एयर इंडिया की एयर होस्टेस रहीं समीरा तैय्यबजी से साल 1986 में हुई थी। दोनों का एक बेटा सिद्धार्थ माल्या भी है। पहली पत्नी को तलाक देकर माल्या ने अपनी बचपन की दोस्त रेखा से साल 1993 में शादी की थी। रेखा और विजय की दो बेटियां लीना और तान्या हैं।
No comments:
Post a Comment