- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 17 March 2018

स्कूल के दिनों पर करण जौहर ने बताया- पैंसी कहकर मजाक उड़ाते थे बच्चे


फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में बताया है कि कैसे स्कूल में दिनों में बच्चे उनका मजाक बनाते थे.


karan johar reveals students used to call him pency in school days

फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में बताया है कि कैसे स्कूल में दिनों में बच्चे उनका मजाक बनाते थे. इस बार में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि उन्हें स्कूल के दिनों में 'पैंसी' कहा जाता था, लेकिन टिचर्स ने उन्हें दुनिया का सामना करने का साहस दिया. करण ने स्टार प्लस के शो 'इंडिया नेक्स सुपरस्टार' के आगामी एपिसोड के दौरान कहा, "मुझे 'पैंसी' कहा जाता था. यह शब्द आमतौर पर ऐसे लड़कों को बोला जाता है, जो लड़कियों की तरह बोलते और चलते हैं.

आपको बता दें कि करण ने शो में एक प्रतियोगी द्वारा 'पैंसी' शख्स पर प्रस्तुति देने के बाद इस बात का खुलासा किया. करण ने भावुक होकर कहा, "इस परफोर्मेस से मुझे मेरा बचपन याद आ गया."

करण जौहर ने कहा, "मैं लड़कियों के गीतों पर डांस करता था और मेरे दोस्त मजाक उड़ाते थे. मैंने 13 साल की उम्र में एक टीचर से इस बारे में बात की और उन्होंने कहा, तुम अपने बातचीत करने का लहजा क्यों नहीं बदलते. तुम ठीक हो. इसके बाद मैंने दुनिया का सामना करने के लिए साहस जुटाया."

करण ने इसके आगे कहा, "अगर मैं अब भी वैसे बात करता तो मैं इसे नहीं बदलूंगा, यहां तक की अगर मेरा कोई बच्चा इस तरह चले या बात करे तो मैं उसे बदलना नहीं चाहूंगा."

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot