प्रिया प्रकाश की मुस्कुराहट की बेहद हसीन तस्वीर - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 8 March 2018

प्रिया प्रकाश की मुस्कुराहट की बेहद हसीन तस्वीर

प्रिया प्रकाश की मुस्कुराहट पर फिर धड़क उठे लाखों दिल, अब अपलोड की बेहद हसीन तस्वीर



मलयालम एक्ट्रेस प्रिया वारियर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं। सोशल मीडिया पर उनकी हर एक एक्टिविटी मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। अपनी कजरारी आंखों का जादू चलाकर रातों-रात सेलिब्रिटी बनने वाली प्रिया प्रकाश ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में प्रिया हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

वहीं आए हजारों कमेंट्स में फैन प्रिया की तारीफ करते नहीं थक रहे। वेलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीते प्रिया का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्रिया अपनी दो उंगलियों से बंदूक बनाते हुए अंखियों से गोली मारती नजर आई थीं। 


प्रिया प्रकाश वारियर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में प्रिया अपनी भौहें मटकातीं और आंख मारती हुई नजर आई थीं। ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो की नकल तक उतारी जाने लगी और सोशल मीडिया पर अपलोड होने लगीं।

बता दें कि अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘Oru Adaar Love’ के सॉन्ग ‘Manikya Malaraya Poovi’ का वीडियो वायरल होने से प्रिया मशहूर हुईं। यहां तक की प्रिया को नेशनल क्रश कहा जाने लगा। इससे पहले प्रिया प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली का एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में प्रिया रंगों के साथ जम कर होली खेलती दिख रही हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot