- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 20 March 2018

श्रीदेवी को मिला किरदार निभाएंगी माधुरी दीक्षित, फिल्म का नाम 'शिद्दत' नहीं: करण जौहर


करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘अभिषेक बर्मन की आने वाली फिल्म में माधुरी दीक्षित को लेना हमारे लिए गौरव की बात है. लेकिन इस फिल्म का नाम शिद्दत नहीं है. हां, फिल्म की शूटिंग अप्रैल के अंत में शुरू होगी. फाइनल कास्ट को लेकर जल्द ही घोषणा होगी.’’


Madhuri Dixit to replace Sridevi, film’s name is not Shiddat: Karan Johar

 खबर थी कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की जगह अब अभिषेक बर्मन की अपकमिंग फिल्म 'शिद्दत' में माधुरी दीक्षित दिखेंगी. इस बीच जाने माने बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट कर सफ़ाई दी है कि श्रीदेवी को रिप्लेस करने वाली माधुरी दीक्षित की अगली फ़िल्म का नाम 'शिद्दत' नहीं है. हालांकि दोपहर को उन्हीं की टीम ने फ़िल्म का नाम 'शिद्दत' बताया था.

करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘अभिषेक बर्मन की आने वाली फिल्म में माधुरी दीक्षित को लेना हमारे लिए गौरव की बात है. लेकिन इस फिल्म का नाम शिद्दत नहीं है. हां, फिल्म की शूटिंग अप्रैल के अंत में शुरू होगी. फाइनल कास्ट को लेकर जल्द ही घोषणा होगी.’’

उधर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ माधुरी दीक्षित की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ''अभिषेक बर्मन की अगली फिल्म मेरी मम्मी के दिल के बेहद करीब थी... पापा, मैं और खुशी इसके लिए खुश है कि माधुरी जी इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा हैं...''

बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. बता दें कि श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं, जहां एक होटल में कमरे में 24 फरवरी को बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot