- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Monday, 26 March 2018

जिंदगी नहीं बल्कि मौत से है इन बॉलीवुड स्टार्स का कनेक्शन


आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी मौत न सिर्फ असमायिक थी बल्कि उनकी मौत के दौरान के इत्तेफाक आपस में काफी मिलते हैं.

death coincidence between sri devi , Farooq Sheikh and dev anand

अक्सर लोगों की जिंदगी में कुछ ऐसे इत्तेफाक हो जाते हैं जिसके चलते दो बेहद अलग व्यक्तित्व के लोगों के जीवन भी आपस में जुड़े हुए से लगते हैं. हालांकि आज हम जिस इत्तेफाक की बाद कर रहे हैं उसका रिश्ता जीवन से न होकर मौत से है. आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी मौत न सिर्फ असमायिक थी बल्कि उनकी मौत के दौरान के इत्तेफाक आपस में काफी मिलते हैं.

फारूक शेख


सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता फारूक शेख की. यूं तो आज फारूक शेख की आज 70वीं जयंती है. 28 दिसंबर 2013 में फारूक शेख का 64 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. फारूक को जब दिल का दौरा पड़ा उस वक्त वो दुबई में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे और फिर कभी नहीं लौटे.

श्रीदेवी


श्रीदेवी की मौत की कहानी भी फारूक शेख से काफी मिलती है. 24 फरवरी की रात श्रीदेवी किसी दुर्घटनावश बाथटब में गिरी और बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई . इत्तेफाक की बात ये है कि श्रीदेवी का निधन भी दुबई में ही हुआ और वो भी परिवार के साथ दुबई गईं हुई थी, लेकिन अपने भांजे की शादी में शिरकत करने पहुंची श्रीदेवी कभी वापस नहीं लौट सकीं.

देव आनंद 


ऐसा ही इत्तेफाक सुपरस्टार देव आनंद के साथ भी हुआ. देव आनंद की मौत भी देश से बाहर एक होटल में ही हुई. बताया जाता है कि देव आनंद मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गए हुए थे और इसी दौरान कार्डियक अरेस्ट यानी कि हार्ट फेल होने से उनका निधन हो गया. देव आनंद की मौत 3 दिसंबर 2011 लंदन में हुई और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot