वुमंस डे पर बिग बी ने दी बधाई, फैमिली फोटो में बेटी पर बहू गायब
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा, नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या बच्चन की तस्वीरें शेयर कर वुमंस डे की बधाई दी है. लेकिन इन तस्वीरों में उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन नदारद हैं. वुमंस डे पर अमिताभ ने दो ट्वीट किए हैं जो चर्चा का विषय है....
वुमंस डे के मौके पर बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से खुद ऐश्वर्या की कोई फोटो क्यों शेयर नहीं की इस बारे इमं कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि उन्होंने अपने हैंडल पर फैंस के स्टेटस को रीट्वीट किया है जिसमें बच्चन फैमिली में ऐश्वर्या भी नजर आ रही हैं.
अमिताभ ने साथ में एक वीडिया भी शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से महिलाओं को बदलाव के लिए प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ लिखा, On International Women's Day , an ode to women and to the women Champions of Swachh Bharat
ऐश्वर्या राय पूर्व मिस वर्ल्ड होने के साथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-मान नाम है. उनकी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के चलते उनका कमबैक भी सक्सेसफुल रहा.
इन दिनों अमिताभ 102 नॉट आउट की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं ऐश्वर्या अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में व्यस्त हैं.





No comments:
Post a Comment