- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 7 March 2018

ट्विटर से नाराज हुए अमिताभ बच्चन, साइट को कहा अलविदा!


ट्विटर पर सुपर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने इस सोशल साइट को अब अलविदा कह दिया है. आधी रात को उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिससे तो यही लग रहा है कि वो अब साइट को कभी यूज नहीं करेंगे.
ट्ववीट  में उन्होंने लिखा है- ट्विटर? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी? हाहाहाहा... यह मजाक है. समय आ गया है कि मैं आपसे अलविदा लूं. इस यात्रा के लिए शुक्रिया. समुद्र में और भी 'मछलियां' हैं, जो आपसे भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.
उन्होंने अभी तक 2599 ट्वीट्स किए हैं. वो अपने हर ट्वीट के पहले ट्वीट का नम्बर लिखते हैं. इसके साथ ही वो हर ट्वीट के साथ अपनी तस्वीर शेयर करने के लिए भी फेमस हैं. चाहे वो दूसरे को बर्थडे विश ही क्यों ना कर रहे हो.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot