‘धड़क’ के सेट से जाह्नवी कपूर की सादगी भरी तस्वीरें

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘धड़क’ के सेट से एक दफा फिर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरें फिल्म के कोलकाता सेट की बताई जा रही हैं. जाह्नवी मां श्रीदेवी के गुज़रने के बाद काफी गमगीन थीं, लेकिन धीरे धीरे अब वो जिंदगी की ओर लौट रही हैं.

कोलकाता के सेट से सामने आईं इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर बेहद मासूम लग रही हैं.

सेट की इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर शलवार सूट पहने दिख रही हैं. तस्वीरों में उनकी सादगी से आप नजर नहीं हटा पाएंगे.

तस्वीर में जाह्नवी कपूर चप्पल पहने और थैला हाथ में लिए नज़र आ रही हैं.

फिल्म ‘धड़क’ में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के सौतेले भाई इशान खट्टर भी नजर आने वाले हैं.

आपको बता दें कि पिछली बार जब सेट से तस्वीरें लीक हुईं थी तो फिल्ममेकर्स ने सेट पर मोबाइल फोन ही बैन कर दिया था.

लेकिन इन तस्वीरों के आने के बाद साफ है कि फिल्ममेकर्स का ये फैसला भी तस्वीरों को बाहर आने से रोक नहीं पाया है.

गौरतलब है कि श्रीदेवी के गुजरने के बाद जाह्नवी ने 8 मार्च को फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. जाह्नवी मां के निधन के 13 दिन बाद फिल्म के सेट पर नजर आई थीं. तब भी उनकी वायरल तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
No comments:
Post a Comment