शो रिलीज होने से पहले ही कंगाल हुए कपिल शर्मा, हो गई ऐसी हालत कामवाली ने लगाई क्लास
कॉमेडी का दोगुना तड़का लगाने के लिए कपिल शर्मा एक बार फिर से तैयार हैं। कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के नए शो का टीजर आया था जिसमें वह कभी बस से तो कभी ऑटो से लटकते दिखाई दिए। वहीं अब कपिल के इस शो का एक और टीजर रिलीज हो गया है जिसमें कपिल पूरी तरह से कंगाल हो चुके हैं।
इस कुछ सेकेंड के टीजर से इतना तो अंदाजा हो गया है कि कपिल इस बार मस्ती का डबल डोज लेकर आ रहे हैं। इस वीडियो में कपिल काम वाली बाई से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर की शुरुआत में कपिल काम वाली बाई से अखबार मांगते हैं तो वह कहती है अखबार वाले ने कहा उधार नहीं चलेगा।
इसके बाद कपिल चाय बनाने के लिए कहते हैं। इस पर बाई कहती है दूध वाले ने कहा है पहले का हिसाब दो फिर दूध लो। कुछ देर बाद कपिल टीवी चलाने की कोशिश करते हैं वह भी बिल न भरने की वजह से नहीं चलता। तभी बाई कहती है वह भी जा रही है। कपिल कहते हैं ऐसे जा रही है ऐसा न हो कभी मैं तुमको वॉशिंग मशीन दिला दूं।
ऐसा कहा जा रहा है कपिल का यह शो 'The Hollywood Squares' से प्रेरित है जिसमें खेल और कॉमेडी का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा। यह शो 'सुपर डांसर' की जगह लेगा। लीडिंग डेली के सूत्रों की मानें तो शो के पहले हिस्से में कपिल अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाएंगे और खेल भी खेलेंगे। इस खेल में जो जीतेगा उसे उपहार के तौर पर कई चीजें दी जाएंगी। इन तोहफो में घर से संबंधित चीजों के अलावा कार भी शामिल है।
इस वीडियो को सोनी टीवी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा - 'एक नया ट्विस्ट, एक नया सफर, पर वही कपिल शर्मा। फिर होगा उसके साथ हंसी का सफर शुरू।' ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीरियल इस महीने के आखिर में टेलीकास्ट होगा। इसमें कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं हालांकि कीकू शारदा और करीबी दोस्त चंदन प्रभाकर का आना पक्का है।





No comments:
Post a Comment