श्रीदेवी के आखिरी पलों की एक और तस्वीर आई सामने, देवरानी के साथ हंसते हुए दिखीं
सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की उनकी देवरानी यानी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के साथ एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी की है, इसी समारोह के दो दिन बाद श्रीदेवी के निधन की मनहूस खबर दुबई से आई थी। इस तरह से इस वायरल होती तस्वीर को श्रीदेवी के आखिरी पलों में से एक माना जा सकता है।
इस तस्वीर में दोनों देवरानी-जेठानी ट्रेडिशनल ड्रेस में पोज देतीं नजर आईं। फैमिली वेडिंग में शामिल होने गई दोनों देवरानी-जेठानी ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी। जहां श्रीदेवी ने सिल्वर कढ़ाई वाला बेबी पिंक कलर का ड्रेस पहना, वहीं सुनीता ने भारी कुंदन ज्वेलरी के साथ डार्क पिंक सूट पहना।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह ने भी श्रीदेवी को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर की है। चांदनी फिल्म की इस तस्वीर में श्रीदेवी और ऋषि कपूर थिरकने वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ नीतू ने कैप्शन लिखा है, 'जब लोगों ने कहा कि हमारी जिंदगी में रोमांस लौट आया। मेरी पसंदीदा फिल्म चांदनी।'
आपको बता दें, श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई थीं। श्रीदेवी ने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थीं, जिसमें वह फैमिली के साथ इस फंक्शन को एन्जॉय करती नजर आईं।




No comments:
Post a Comment