- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 14 March 2018

 बिग बी ने किया ट्वीट, कहा- बीमारी के बहाने अपनों का चलता है पता

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंच चुकी है.


Doctors fly to Jodhpur to treat Amitabh Bachchan’s shoulder pain


 दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंच चुकी है. अमिताभ को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भारी भरकम कॉस्ट्यूम पहनने के कारण दर्द से जूझना पड़ रहा है. अमिताभ ने अपनी तबीयत को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. बिग ने ट्वीट किया ''कुछ कष्ट बढ़ा चिकिस्तक को चिकिस्ता के लिए बुलाना पड़ा ; इलाज प्रबल , स्वस्थ हुए नवल , चलो इसी बहाने , अपनों का पता तो चला.'' बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अभी तीन-चार दिन और रात में ही होनी है और अमिताभ इसकी शूटिंग तय कार्यक्रम के मुताबिक ही करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग से उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया है.

इससे पहले मंगलवार को उनकी पत्नी जया बच्चन ने दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया को बताया था, "अमित जी ठीक हैं. उनकी पीठ और गर्दन में दर्द है. कॉस्ट्यूम बहुत भारी हैं, इसलिए दर्द हुआ. बाकी सब ठीक है."

अमिताभ की बिगड़ी तबीयत को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राजे कांचीपुरम और आंध्र के दौरे पर हैं. उनके कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जोधपुर प्रशासन को अमिताभ को सभी सहयोग देने के लिए कहा है.

आपको बता दें कि बिग बी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए मेहरानगढ़ किले में शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 2018 में दीवाली पर रिलीज होगी.

वरिष्ठ अभिनेता कई घंटों तक फिल्म की शूटिंग कर रह हैं और शूट के लिए देर रात तक रुक रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, "यह थोड़ा मुश्किल हो गया. लेकिन बिना कुछ किए कब कुछ हासिल हुआ है. यहां संघर्ष, निराशा, दर्द, पसीना और आंसू हैं. इसके बाद सभी की उम्मीदें पूरी होती हैं. कभी कभार होता है,अधितकतर समय नहीं."

उन्होंने कहा, "अभी सुबह के पांच बजे हैं. काम के लिए कल रात के बाद यह सुबह हुई. कुछ लोगों को जीने के लिए काम करने की, कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है."

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot