- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 6 March 2018

बिग बॉस 9 के कपल कीथ-रोशेल ने रचाई शादी......

कीथ और रोशेल की मुलाकाल बिग बॉस सीजन 9 में हुई थी. शो में ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.

 बीते साल के अंत में टीवी इंडस्ट्री के सितारों के शादी करने का सिलसिला इस साल भी जारी है. आश्का-ब्रेंट, सुवरीन-अक्षय, भारती-हर्ष और दीपिका-शोएब के बाद टीवी इंडस्ट्री का एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया है. एक ओर जहां इन सभी सितारों ने धूमधाम से शादी मनाई तो वहीं बिग बॉस के लव बर्ड्स ने अपनी शादी की भनक भी किसी को नहीं लगने दी.

बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट रहे कीथ सिकेरा और रोशेल राव शादी के बंधन में बंध गए हैं. कीथ और रोशेल ने तमिलनाडू के महावलीपुरम में गुपचाप तरीके से शादी रचाई है. अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कीथ और रोशेल की शादी में परिवार के सदस्य ही शामिल रहे.

कीथ और रोशेल की मुलाकाल बिग बॉस सीजन 9 में हुई थी. शो में ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. वैसे बिग बॉस 9 के दौरान की खबरें आई थीं कि शो के मेकर्स उसी समय दोनों की शादी करवाना चाहते हैं. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot