- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 10 March 2018

अस्थि विसर्जन के बाद अब रविवार को चेन्नई में होगी श्रीदेवी की प्रेयर मीट


54 साल की उम्र में श्रीदेवी के निधन बाद रविवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया जा रहा है.



54 साल की उम्र में श्रीदेवी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरा देश काफी गमगीन है. ऐेसे में श्रीदेवी की अस्थि विसर्जन के बाद परिवार ने उनके लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया है. इस दौरान श्रीदेवी का आत्मा की शांति के लिए सभी दुआएं करेंगे. मंगलवार को आयोजित होने वाली इस प्रेयर मीट में बॉलीवुड के एक से एक दिग्गज के शामिल होने की उम्मीद है. 24 फरवरी को दुबई में बथटब में डूबने से दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया था.
इसके बाद उनका शव भारत लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थि रामेश्वरम और हरिद्वार में विसर्जित की गईं. श्रीदेवी की मौत की खबर से हर कोई हैरान रह गया था यहां तक कि हर किसी के लिए इस खबर पर यकीन करना काफी मुश्किल सा हो रहा था.

श्रीदेवी की प्रेयर मीट की बात करें तो ये रविवार को चेन्नई में होगी. शाम को 6 से 7: 30 तक सभी लोग वहां पहुंच कर उन्हे श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के एक से एक दिग्गज पहुंचे थे इसके साथ ही सड़कों पर लाखों की तादाद में उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटो खड़े रहे थे. इसके साथ ही आपको बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद हाल ही में उनकी बड़ी जाह्नवी ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया है.
जाह्नवी ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग एक बार फिर से शुरु कर दी है. फिल्म में सेट से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीरों में जाह्नवी में श्रीदेवी की झलक साफ नजर आ रही है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot