एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज से भी खूबसूरत हैं उनकी छोटी बहन

2012 में आई सुपरहिट फिल्म 'बर्फी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने फिल्म जगत में अपनी नई पहचान बना रखी है। हाल ही में इलियाना की अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड' रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने में कामयाब हो रही है। बता दें कि सिर्फ इलियाना ही नहीं उनकी छोटी बहन की खूबसूरती भी कुछ कम नहीं है...

इलियाना के छह साल के बॉलीवुड करियर में ज्यादातर फिल्में हिट रही है जिसमें वरुण धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' भी शामिल है। फिल्म में इलियाना की एक्टिंग और खूबसूरती को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। दरअसल, अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'बर्फी' से ही इलियाना की एक्टिंग ने सबको अपना दिवाना बना दिया था।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' में भी इलियाना और अजय देवगन की केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है। यह दूसरी बार है जब इलियाना एक्टर अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं। इससे पहले इस खूबसूरत जोड़ी को फिल्म 'बादशाहो' में भी देखा गया था। हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई थी।

चलिए अब आपको बताते हैं इलियाना की छोटी बहन एलीन डिक्रूज के बारे में। बता दें कि हाल ही में इलियाना और एलीन को एक पार्टी में देखा गया था। पार्टी में दोनों बहनें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। लेकिन एलीन की खूबसूरती भी इलियाना से कुछ कम नहीं है।

खबर है कि एलीन भी जल्द ही बड़ी बहन इलियाना की तरह बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली हैं। लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि एलीन कब और किस फिल्म से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
No comments:
Post a Comment