इस एडल्ट स्टार का रोल करेंगी रिचा चड्ढा
अभिनेत्री रिचा चड्ढा 1990 के दशक की मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार शकीला की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. शकीला केरल से थीं और उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में कई एडल्ट फिल्मों में काम किया.
बायोपिक में शकीला के 16 साल की आयु में फिल्म जगत में कदम रखने के समय से उनके पूरे जीवन की कहानी दिखाई जाएगी. रिचा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, यह फिल्म 1990 के दशक से मलयालम सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध कलाकार में से एक, शकीला की कहानी है, जिन्होंने फिल्म जगत में काफी प्रसिद्धि हासिल की. उनके प्रशंसक एशिया भर में फैले थे और उन्होंने एक महिला कलाकार के रूप में धूम मचाई, जो उस दौर में आम बात नहीं थी.
उन्होंने कहा, फिल्म की पटकथा रोमांचक है और इसकी कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. फिल्म की तैयारी जल्द शुरू हो जाएगी और इसकी शूटिंग अप्रैल या मई के अंत से शुरू होगी. इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
पिछले दिनों रिचा की उनके बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ ऑस्कर की प्री पार्टी में सेल्फी वायरल हुई थी. दरअसल, अली फजल और रिचा की ये सेल्फी फोटो बॉम्बिंग का शिकार हो गई. उनकी इस सेल्फी में ऑस्कर विनर एक्टर लियोनार्डो डि कैप्रियो नजर आ रहे हैं. अली फजल ने इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए कहा भी कि ये सेल्फी प्री-प्लांड नहीं थी. लियोनार्डो और बाकी बड़े स्टार्स का बैकग्राउंड में दिखना महज एक इत्तेफाक है.

No comments:
Post a Comment