श्रीदेवी के निधन के 12 दिन बाद ही क्यों शूटिंग पर लौट आई थीं जाह्नवी

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इस समय डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में बिजी हैं। सेट से कई तस्वीर सामने आई जिसमें जाह्नवी कभी ईशान खट्टर के साथ तो कभी फराह खान के साथ दिखाई दीं। इस बीच जाह्नवी कपूर से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपको यकीनन उन पर गर्व महसूस होगा।

सूत्रों की मानें जाह्नवी ने शूटिंग शिड्यूल से कोई भी ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने शशांक खेतान से कहा है कि शूटिंग में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक सेट पर जाह्नवी पहले से ज्यादा मन लगाकर काम कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह यह फिल्म अपनी मां को ट्रिब्यूट करना चाहती हैं।

वह चाहती हैं कि उनका मां को हमेशा उन पर फक्र महसूस हो। जिसकी वजह से वह दिन रात काम कर रही हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रख रही हैं कि उनकी वजह से किसी को कोई दिक्कत न हो।

जाह्नवी ने श्रीदेवी के निधन के 12 दिन बाद से ही 'धड़क' फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी थी। खबरों की मानें 8 मार्च को जब वह सेट पर आई थीं तो उनका सीन मुश्किल था लेकिन उन्होंने उसे अच्छे से निभाया। यहां तक की सेट पर मौजूद लोगों ने उनकी तारीफ भी की।

आपको बता दें, श्रीदेवी जाह्नवी के डेब्यू को लेकर काफी उत्सुक थीं। यहां तक की रैंप वॉक हो या फिर कोई इवेंट वह हमेशा जाह्नवी के साथ दिखाई दीं। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे। यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment